बिलासपुर। बीते शुक्रवार को एक युवक पिस्टल दिखा कर ऑटो रुकवाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। युवक की पहचान दादू सतनामी (22 वर्ष) निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा के रूप में की गई।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे सरकंडा चिंगराजपारा से पिस्टल सहित पकड़ लिया। युवक ने बताया कि वह नशे में था और घर जाने के लिए नकली पिस्टल दिखाकर ऑटो को रुकवा रहा था। पिस्टल नकली है। लाइटर के उपयोग में आता है। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।