बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज कराने गए युवक ने वहां तैनात मेडिकल ऑफिसर की बीती रात पिटाई कर दी। इससे नाराज डॉक्टरों ने सुबह हड़ताल कर दी। यह तब खत्म की गई जब पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपी के विरुद्ध मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपराध दर्ज‌ कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

सरकंडा के संकल्प अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ अंशुल भौमिक (25 वर्ष) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सिम्स की कैजुअल्टी ओपीडी में रात 11:15 बजे ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान कैजुअल्टी ओपीडी में खुद के इलाज के लिए पहुंचे एक युवक ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। डॉ. भौमिक ने युवक को शांत रहने कहा,  ताकि बाकी मरीजों को परेशानी ना हो। इस पर विवाद करते हुए युवक ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। डॉक्टर ने सिटी कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पूरे घटनाक्रम का किसी स्टाफ ने वीडियो बना लिया, जो सिम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों के अलावा बाहर भी वायरल हो गया। इसमें युवक डॉक्टर से मारपीट करते हुए और उसके परिजन उसे समझाते हुए दिख रहे हैं। मारपीट की इस घटना से डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। आज सुबह जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर सिम्स के गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हड़ताल के कारण सिम्स इलाज की व्यवस्था बिगड़ने लगी। पुलिस के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर डीन की मौजूदगी में बताया कि आरोपी शुभम पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि घटना के समय वह शराब के नशे में था। तारबाहर के पास एक दुर्घटना में घायल होने के बाद वह सिम्स में इलाज के लिए पहुंचा था। उसके विरुद्ध मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों को उनकी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। इसके बाद हड़ताल खत्म कर वे काम पर लौटे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here