बिलासपुर। प्रदेश सरकार की नई आरक्षण नीति के ख़िलाफ युवाओं ने आज झाड़ू लगाकर विरोध जताया।
आंदोलन अनारक्षित सामान्य वर्ग हित सुरक्षा समिति की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। आंदोलन के तहत युवाओं ने सीपत चौक से नूतन चौक तक झाड़ू लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सरकंडा में उन्होंने खूबचंद बघेल की प्रतिमा के पास सफाई करके वहां भजन भी किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में आरक्षण की सीमा बहुत ज्यादा कर दी है जिससे प्रतिभाओं को अवसर नहीं मिलेगा। युवाओं ने मांग की कि सभी वर्गों को समान अवसर दिया जाये। वर्तमान निर्णय से प्रतिभाओं की हत्या हो रही है। संविधान और उच्चतम न्यायालय का भी निर्णय है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। सरकार को इस निर्णय का पालन करना चाहिए। युवाओं ने सभी वर्गों से इस आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया है। इसके अलावा पांच सितम्बर को सामान्य वर्ग के युवाओं ने अपनी अंकसूची जलाने का कार्यक्रम भी रखा है।