कलेक्टोरेट के सामने आने-जाने वाले लोग आज दोपहर रुक कर उन छात्राओं की अपील सुन रहे थे जो बाजे और माइक के साथ मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे थे।

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलेभर में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहर में भी स्कूली बच्चों और विभिन्न संस्थाओं को इस अभियान में साथ लिया जा रहा है।

इसी क्रम में आज कलेक्टोरेट के सामने तथा शहर के कई चौक चौराहों पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल की छात्राओं ने प्रभावी अभियान चलाया। उन्होंने गीत गाकर और नुक्कड़ नाटक कर सभी से मतदान की अपील की।  

उन्होंने कहा- सुनो रे भाई, सुनो रे भाई, आपका वोट आपकी आवाज। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए कहा गया।

उनका उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे कलेक्टर पी.दयानंद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नारा दिया गया है- शत-प्रतिशत बिलासपुर, मतदान तो करना ही है…।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here