बिलासपुर। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह से मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां 59.05 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के.ध्रुव व भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा को अंतिम दौर के प्रचार के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने समर्थन देने की घोषणा की है। मरवाही अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित सीट है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के पश्चात हो रहे इस उप-चुनाव में 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाता 97 हजार 209 तथा पुरुष मतदाता 93694 हैं। यहां तृतीय लिंग के 4 मतदाता भी वोट डालेंगे। मतदान के लिये 286 बूथ बनाये गये हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 6 बजे तक चलेगा। आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित मतदाताओं को वोट डालने का मौका मिलेगा। कोरोना संक्रमित, निःशक्त, मतदान दल के कर्मचारी व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिये उनके निवास पर जाकर तथा डाक द्वारा मतदान कराने की व्यवस्था भी की गई थी। इस श्रेणी के 1766 मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं।
पहली बार मतदाताओं के लिये मास्क पहनना तथा थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है। वोट डालने के पूर्व मतदाताओं को ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य किया गया है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।