बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में 7 जुलाई को होने वाली जनसभा में संभाग से 25 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए संभाग के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय ने ली।
बैठक में बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। चर्चा के उपरांत तय किया गया कि बिलासपुर संभाग से मोदी की जनसभा में 25 हजार कार्यकर्ता रायपुर जायेंगे। सभी कार्यकर्ता 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे तक रायपुर पहुंचेंगे।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर रामदेव कुमावत, कोरबा के डॉ.राजीव सिंह, मुंगेली से शैलेष पाठक, सक्ती से कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर से गुलाब चंदेल, सारंगढ़ से सुभाष जालान, जीपीएम से कन्हैया राठौर, राजा पाण्डेय, हर्षिता पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, गुलशन ऋषि, ब्रजेन्द्र शुक्ला आदि शामिल हुए।