बिलासपुर। असम रायफल्स में भर्ती प्रक्रिया 3 साल में भी पूरी नहीं हो सकी है .इसमें शामिल व उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अब अदालत की शरण ली है .मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई निर्धारित होना है।
2018 में केंद्र द्वारा एस एस सी जी डी असम रायफल के लिए 60 हजार 2 सौ 10 पदों में भर्ती का विज्ञापन जारी किया था ,जिसमें 5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । 54 हजार अभ्यथी उत्तीर्ण हुए बाकी को फेल कर दिया गया। 3 साल बीत गए और भर्ती पूरी नही हुई .इससे आक्रोशित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुए याचिका दायर की है। अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर उनकी नियुक्ति किये जाने की मांग की है। 2018 में असम रायफल के लिए 60 हजार 2 सौ 10 पदों के लिए जो विज्ञापन जारी किया याचिकाकर्ताओं के अनुसार इस पद के लिए तकरीबन 5 लाख लोगों ने आवेदन किया। भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 साल बाद जनवरी 2021 में जारी किया गया। जिसमें 54 हजार उतीर्ण भी हो गए । अब भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नही किये जाने पर 40 लोगों ने मिलकर याचिका दायर कर दी है। इस पर सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।