छत्तीसगढ़ में मार्निंग वाक के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में तीन युवतियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही तीन युवतियां और कक्षा छठवीं के दो मासूम छात्रों को तेज रफ्तार वाहनों ने अपनी चपेट में ले लाय।

बाराद्वार: मॉर्निंग वॉक के दौरान तीन युवतियों की मौत

बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ताराजा नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों में बिंदिया बरेठ (21), उनकी भाभी अकांक्षा बरेठ (22), और पड़ोसी सीमा भैना (21) शामिल हैं। तीनों महिलाएं सुबह 5 बजे टहलने निकली थीं, जब सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक उन्हें कुचल दिया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों युवतियां सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही थीं।

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाराद्वार के नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले सीमा भैना की छोटी बहन भी ट्रेलर की चपेट में आकर जान गंवा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

दो बच्चों की हाइवा से कुचलकर मौत, चक्काजाम

दूसरी घटना धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलोनी की है, जहां रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने दो स्कूली बच्चों को कुचल दिया। मृतक बच्चों में योगेंद्र यादव (12) और नीरज ध्रुव (12) शामिल हैं, जो छठवीं कक्षा में पढ़ते थे। वे सुबह की सैर के लिए सड़क पर निकले थे। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद शाम 5 बजे जाम समाप्त हुआ।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की, साथ ही शिक्षा विभाग से 1-1 लाख रुपए की छात्र बीमा राशि भी दी जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत से भरे हाइवा वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। उन्होंने हाइवा की आवाजाही को प्रतिबंधित करने की मांग की, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here