अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से रिमोट का बटन दबाकर मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा, अंबिकापुर का वर्चुअल उद्घाटन किया।

शाम 5 बजे पीएम मोदी लाइव जुड़े। इस ऐतिहासिक क्षण पर उन्होंने कहा कि देश में पहले 70 एयरपोर्ट थे, जो अब 150 से अधिक हो गए हैं। पुराने एयरपोर्ट का भी नवीनीकरण हो रहा है। कनेक्टिविटी के विस्तार से स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में हुए निवेश से नागरिक सेवाओं में वृद्धि हुई है और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इस अवसर पर एयरपोर्ट स्थल से सांकेतिक रूप से 19 सीटर विमान ने रायपुर के लिए उड़ान भरी।

एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सरगुजा संभाग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। महामाया एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ान इस क्षेत्र के विकास की नई दिशा तय करेगी। यहां के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिए एक सशक्त संचार माध्यम उपलब्ध होगा। बस्तर के बाद सरगुजा प्रदेश का दूसरा बड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां एयरपोर्ट सेवा से आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विज़न देश के हर कोने को हवाई सेवा से जोड़ना है, और यह एयरपोर्ट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अंबिकापुर के लोगों का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश का आम नागरिक भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकेगा और आज वह सपना पूरा हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर, बिलासपुर, और जगदलपुर के बाद अब अंबिकापुर में हवाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। इससे आम नागरिक भी अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा, जो पर्यटन और व्यापार को गति देगा।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर को जोड़ा गया है, जिससे सरगुजा संभाग के लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अंबिकापुर को यह सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी।

सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज ने कहा कि आज अंबिकापुर में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। शीघ्र ही यहां से हवाई सेवा की शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

मां महामाया एयरपोर्ट: यह लगभग 365 एकड़ में फैला हुआ है और इसके सिविल व विद्युतीकरण कार्यों के लिए 48.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। एयरपोर्ट के रनवे, एप्रन, टैक्सी-वे, और टर्मिनल भवन का विस्तार और उन्नयन डीजीसीए मानकों के अनुरूप किया गया है। यहां से शीघ्र ही नागरिक उड़ानें शुरू होंगी, जिससे सरगुजा संभाग के लोगों को सीधा लाभ होगा और पर्यटन व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here