रायपुर : छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। मामले में सात कोकीन पैडलर्स की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। UP के प्रयागराज और बिलासपुर से गिरफ्तारी की गई है।आरोपियों से 93.5 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ाए गए 7 आरोपियों में GRP का एक आरक्षक भी शामिल है।राजधानी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य आरोपी गोवा-पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक 5 और संदेही के बारे में पता चला है जल्द ही और गिरफ्तारी होगी।पुलिस ने 7 आरोपियों के पास से करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत की कोकिन बरामद की है। बता दें कि रायपुर से गिरफ्तार दो ड्रग पैडलर श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर ने बताया कि वो ना सिर्फ होटल, नाइट क्लब और हुक्का बारों में बल्कि फार्म हाउस और खेतों में आयोजित होने वाली बर्थ-डे पार्टीज में भी धड़ल्ले से कोकिन सप्लाई करते थे। फिलहाल सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here