कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी के समर्थन मूल्य बढ़ाने और किसानों के कर्ज माफ करने के निर्णय से बिलासपुर जिले के किसानों के चेहरे में खुशी झलक रही है। समर्थन मूल्य में वृद्धि से जिले के सहकारी समितियों में पंजीकृत 92 हजार से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।

शासन द्वारा धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने के निर्णय पर सेवा सहकारी समिति सकरी में धान का विक्रय करने पहुंचे ग्राम संबलपुर विकासखण्ड तखतपुर के किसान कैलाश चन्द्र साहू ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उसे अपनी बेटी की शादी की चिंता खाए जा रही थी, लेकिन अब उसकी चिंता दूर होने जा रही है। उसके पास डेढ़ एकड़ जमीन है, जिसमें लगभग 22 क्विंटल धान की पैदावार हुई है। साथ ही उस पर 22 हजार रुपये का कर्ज भी है, जो उसने फसल उगाने के लिए सहकारी बैंक से लिया था। अब उसे धान का समर्थन मूल्य ज्यादा मिलेगा तथा कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा।

सकरी के किसान मेहतरु राम यादव के पास 4 एकड़ 64 डिसमिल जमीन है, जिसमें उसने लगभग 80 क्विंटल धान की फसल लिया है। 63 वर्ष के इस बुजुर्ग किसान के उपर 53 हजार रुपये का कर्ज भी है। मेहतरु का कहना है कि शासन के निर्णय से किसान खुशहाल होंगे। वह भी अब ज्यादा मेहनत से खेती करेगा और मुनाफा कमायेगा। ग्राम बहतराई विकासखण्ड तखतपुर के किसान दाउराम कौशिक के पास दो एकड़ खेत है, जिसमें उसे 40 क्विंटल धान प्राप्त हुआ है। उसके उपर 19 हजार रुपये का बैंक कर्ज भी है। दाउराम के चेहरे पर खुशी झलक रही है क्योंकि अब उसको ज्यादा फायदा होगा व कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा। उसका कहना है कि खेती से होने वाली ज्यादा आमदनी से वह अपने घर की मरम्मत करायेगा। ग्राम बहतराई के लघु एवं सीमांत किसान रामकुमार पाल के पास भी दो एकड़ जमीन है। जिसमें वह लगभग 40 क्विंटल धान प्राप्त करता है। रामकुमार का भी कहना है कि समर्थन मूल्य बढ़ने और कर्ज माफी से इसकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी और वह अपनी खेती-बाड़ी का कार्य और अच्छे से कर पायेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here