बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी निवासी सावित्री देवी केलवानी का 78 वर्ष की आयु में रविवार को देहान्त हो गया। उनके पुत्र लोकचंद केलवानी ने हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया और दिवंगत माता का नेत्रदान करने की इच्छा व्यक्त की।
हैंड्स की टीम से नीरज जग्यासी ,अजय खुशलानी एवं विक्की कोटवानी ने सिम्स के नेत्र विभाग की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन के साथ उनके निवास पहुंच कर सफल नेत्रदान कराया । उनके इस कार्य से नव वर्ष 2020 में दो नेत्रहीनों को नवज्योति प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें- नये वर्ष का परम उपहार, वेलानी परिवार ने दो नेत्रहीनों में रौशनी भर दी- हैंड्स ग्रुप की सफलता 250 पार
हैंड्स की टीम उनके समर्पण के लिए उन्हें नमन किया और लोगों से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की। हैंड्स ग्रुप द्वारा कराया गया यह 251वां नेत्रदान है ।