बिलासपुर । हाईकोर्ट केस में स्व. अजीत जोगी का उत्तराधिकारी बनाये जाने के लिये अमित जोगी व डॉ. रेणु जोगी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई अब तीन सप्ताह बाद होगी।

ज्ञात हो कि राज्य की उच्च-स्तरीय जाति छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी का कंवर आदिवासी जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था। इस आदेश को जोगी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी विधायक डॉ. रेणु जोगी व पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रकरण में वैधानिक उत्तराधिकारी बनाने का निवेदन किया था। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार तथा शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम से जवाब मांगा है। नेताम की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव व संदीप दुबे ने जवाब देने के लिये समय मांगा। जस्टिस आरसीएस सामंत की बेंच ने तीन सप्ताह का समय दिया। मामले में अब अगली सुनवाई अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here