रायपुर। दुष्कर्म के मामले में फंसे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापामारी कर रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा। दूसरी ओर अग्रिम जमानत के लिए डॉ. आदिले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एडिशनल जज पूजा जायसवाल की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

महिला थाना पुलिस लगातार डॉ. आदिले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बुधवार को उनके अशोका रत्न स्थित घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वहां ताला लगा मिला। महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि डॉ. आदिले का फोन भी लगातार बंद आ रहा है। अब पुलिस कॉल डिटेल निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here