बलौदा बाजार। जिले में पलारी के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं और एक बालक शामिल है। 16 घायलों को रायपुर और बलौदाबाजार के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात ट्रक और मालवाहक पिकअप के बीच घोड़ा पुल के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतक एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। । मृतक महिलाओं में धनेश्वरी, उसकी मां, प्रभा, शांति और हेमा ध्रुव शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here