बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़, रायगढ़, अम्बिकापुर भाटापारा, भिलाई, इतवारी व नागपुर  के 9 टिकट दलालों को गिरफ्तार कियाI इनमें से एक आईआरसीटीसी का एजेंट भी हैI  छापामारी के दौरान लगभग 2 लाख मूल्य के 148 पूर्व यात्रा टिकट तथा लगभग 71 हजार मूल्य के 23 भविष्य की यात्रा के टिकटों को जप्त किया गया तथा कुल 25 अवैध रूप से टिकट बुक करने वाली पर्सनल ID को प्रतिबंधित किया गयाI रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने प्रधान मुख्य सुरक्षा के निर्देश पर यह कार्रवाई की। वर्ष 2020 में अब तक लगभग 42 लाख रुपये मूल्य के टिकटों को जप्त कर 122 टिकट दलालों पर कार्रवाई की जा चुकी है I रेलवे द्वारा कोरोना महामारी शुरू होने के बाद हाल ही में कई लम्बी दूरी की विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here