रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होते दिखाई दे रहा है, जहां भारी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही थी अब उसमे कमी दिखाई पढ़ रही है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 2114 नए मामले सामने आए हैं, और 1,801 स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए हैं। वहीं आज 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इन जिलों से मिले नए मरीजराजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 231 नए मरीज, वही कोरबा- 259, राजनांदगांव- 144, बस्तर- 141, जांजगीर- चांपा- 128, रायगढ़- 137, बालोद- 99, बिलासपुर- 95, दुर्ग- 72, दंतेवाड़ा- 72, कांकेर- 65, कवर्धा- 63, धमतरी- 61, कोरिया- 59, सूरजपुर- 56, महासमुंद- 53, सरगुजा- 50, बीजापुर- 50, बेमेतरा- 44, मुंगेली- 40, बलौदाबाजार- 38, सुकमा- 37, गरियाबंद- 36, कोंडागांव- 31, बलरामपुर- 28, जशपुर- 19, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4 और नारायणपुर- 2 मरीज शामिल हैं।