बिलासपुर। फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 1 अप्रैल 2022 की है, जब मुख्य आरोपी रामायण साहू और उसके तीन साथियों ने युवती और उसकी सहेली को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा करके अपने घर बुलाया। इसके बाद, इन लोगों ने युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी रामायण साहू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अब दो अन्य आरोपी बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे और मेलू उर्फ मेलाराम सारथी को भी पकड़ लिया गया है।

पानी मांगने के बहाने कमरा खुलवाया

घटना के दिन, रामायण साहू ने युवती और उसकी सहेली को अपने घर बुलाया। रात में, रामायण भोई उर्फ राजू और एक अन्य साथी पीड़िता के कमरे में पानी मांगने का बहाना बनाकर घुसे। उस समय, पीड़िता और उसकी सहेली एक ही कमरे में सो रही थीं। रामायण भोई ने पीड़िता की सहेली को जबरदस्ती बाहर खींच लिया और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद, रामायण साहू ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। पीड़िता की सहेली को भी धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट की, तो उन्हें और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी।

पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी थाना में मामला दर्ज किया गया, और पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में जांच तेज की गई।

फरार 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी

मुख्य आरोपी रामायण साहू ने 23 नवंबर 2022 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं, बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे और मेलू उर्फ मेलाराम सारथी को लंबे समय तक फरार रहने के बाद 26 अगस्त 2024 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद, दोनों ने अपने जुर्म स्वीकार कर लिए हैं, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी रामायण भोई अभी गिरफ्त से बाहर है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here