मुंगेली। शहर के तिलक वार्ड में एक नवविवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मृतिका मनीषा साहू की शादी ब्रह्मा साहू से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति द्वारा उसे शराब के नशे में मारपीट और गाली-गलौज का शिकार बनाया जाता था। 20 अगस्त की शाम को मनीषा ने अपनी मां शकुंतला साहू को फोन कर बताया कि ब्रह्मा साहू उसे धमकी दे रहा है कि वह उसे जान से मार देगा। जब उसकी मां घर पहुंची, तो वहां कोई नहीं था। पता चला कि मनीषा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान, 23 अगस्त की रात को मनीषा की मौत हो गई।
इस घटना के बाद मनीषा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान, पता चला कि 20 अगस्त को ब्रह्मा साहू ने मनीषा के साथ मारपीट की थी और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया था। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने बयान में इस घटना को स्वीकार किया, और पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए दुपट्टे और बेल्ट को जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।