रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा कभी घटकर तो कभी बढ़कर सामने आ रहा है। प्रदेश में कोरोना बम ने हाहाकार मचा रखा है। राज्य में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मिल रहे नए कोरोना संक्रमितों ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। ऐसे में कोरोना पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में रविवार को 1 हजार 748 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं इस बीमारी से 921 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21 हजार 393 है।
इधर राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक 323 मरीज रायपुर से ही सामने आए है। दूसरे नंबर पर राजनांदगांव में 277 मरीज और फिर रायगढ़ में 184 और कोरबा में 127 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
देखिये जिलेवार आंकड़े