रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सतनामी समाज की गुरु प्रथा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

डहरिया ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरु घासीदास जी के वंश में जन्म लेने मात्र से कोई गुरु नहीं बन जाता। उन्होंने दावा किया कि समाज के 80% लोग गुरु प्रथा को समाप्त करना चाहते हैं।

मंत्री गुरु खुशवंत ने डहरिया के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने डहरिया को मानसिक रोग का इलाज कराने की सलाह दी और कहा कि सतनामी समाज को किसी के बताने की जरूरत नहीं कि असली गुरु कौन है। खुशवंत ने कहा कि डहरिया ने गुरु घासीदास जी और समाज का सम्मान नहीं किया है। उन्होंने डहरिया के बयान को न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना बल्कि समाज को बांटने वाला भी बताया।

**Tags: Shiv Dahariya, Guru Khushwant, Chhattisgarh Politics, Satnami Community, Guru Ghasidas, Raipur Press Conference

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here