बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने रायपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के होटल ईगल में देह व्यापार का मामला पकड़ा है। पुलिस ने महिला दलाल, होटल के संचालक सहित तीन लड़कियों और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर परसदा स्थित ईगल होटल में देह-व्यापार के लिये लड़कियां और लड़के पहुंचे हैं। चकरभाठा की सीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने स्टाफ के साथ होटल में छापा मारा। उक्त होटल में तीन लड़कों को तीन लड़कियों को साथ अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मंगला निवासी लक्ष्मी शुक्ला उन्हें देह व्यापार के लिये लेकर आई। होटल के कमरे से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इसके अलावा उनकी दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी विनय देवांगन (20 वर्ष) यदुनंदन नगर, टीकाराम देवांगन (30 वर्ष), गनियारी, निखिल कौशिक (26 वर्ष) ठरकपुर सीपत तथा होटल संचालक संदीप ठाकरे (31 वर्ष) सहित दलाल व महिलाओं के विरुद्ध पीटा एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here