बिलासपुर। वैशाली नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गोत्सव अत्यंत धूमधाम से प्रारंभ हुआ । दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा 11 अक्टूबरषष्ठी के दिन प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना की गई।

यहां कोलकाता से आए हुए पंडितों के द्वारा पूजा करवाई जा रही है। सप्तमी के दिन 12 अक्टूबर को जगराता का कार्यक्रम एवं कॉलोनी के बच्चों के द्वारा मां दुर्गा के महिषासुर वध का सजीव चित्रण किया गया। उक्त कार्यक्रम को कॉलोनी की श्रुति घोष, सृष्टि दास, आयुषी कौर सहगल,  जसप्रीत कौर सहगल,  काम्या जौहरी, गंवाना अग्रवाल, कुहू अग्रवाल, अर्पिता दास, आमरीन,  आफरीन एवं लियो मण्डल ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नृत्य नाटिका का संचालन एवं निर्देशन स्वागता सूर ने किया। जगराता अंचल शर्मा एवं ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूजा समिति में अध्यक्ष बिजान सूर, उपाध्यक्ष गौतम पाल, सचिव ए साईं  गोपाल, कोषाध्यक्ष बापी घोष,  सह सचिव प्रणव रॉय को दायित्व दिया गया है।

वैशाली नगर कल्याण समिति के संरक्षक गण सुधीर शर्मा एवं उमाशंकर शर्मा,  अध्यक्ष देवतोष दत्त,   कार्यकारी अध्यक्ष संजीव जौहरी, सचिव पृथ्वी सहगल , उपाध्यक्ष व्ही के गौडा , कोषाध्यक्ष गौस मोहम्मद, सह सचिव जयकुमार, कार्यालय सचिव प्रदीप मुखर्जी,  समन्वयक एसपी राव का संपूर्ण सहयोग पूजा समिति को प्राप्त हो रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here