दो की हुई मौत, एक घर में भीड़ ने लगाई थी आग, एसपी से हुई थी धक्का-मुक्की

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में भड़की हिंसा के बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात है। कल यहां एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के संदेह में एक परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बनाने की कोशिश की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। करीब 400 पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और धक्का-मुक्की की। पुलिस ने अब तक 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना स्थल से मिले शव की शिनाख्त कचरू साहू के रूप में की गई है, जबकि जिस घर को आग के हवाले किया गया, वह रघुनंदन साहू का है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here