छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज का आयोजन
तीज पर्व के मौके पर आज प्रदेशभर की छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की महिलाएं साईं आनंदम, उसलापुर में उपस्थित हुईं। इस तीजा तिहार में महिलाओं और बच्चों ने विविध उत्सवों का आनंद उठाया। इस दौरान फैंसी ड्रेस, पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा, पूजा थाली सज्जा, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गायन, नृत्य की प्रतियोगिताएं रखी गईं।
सुबह से शाम तक चले इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थीं। इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी आराधना शर्मा, सीता शुक्ला, श्वेता पांडे, ऋचा पांडेय, निरांजना तिवारी, साधना शर्मा, डॉ. उषा तिवारी, आरती तिवारी, आकांक्षा पांडेय, वासंती शर्मा, साधना पांडेय, डॉ. गरिमा तिवारी, आरती पांडेय, रजनी पाठक, प्रभा शुक्ला आदि ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।