जांजगीर के शराब से मौत मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को फिर से घेरा है।
पुलिस ग्राउंड स्थि त हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी के नेता बौखला गए हैं और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई दिखाई देगी। जैसे कोई हिंसक प्राणी घायल हो जाने पर और अधिक हिंसक हो जाता है।
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस समय हमारे पास 71 विधायक हैं और हर जगह युवा 75 पार के नारे लगा रहे हैं। हम 75 प्लस का लक्ष्य को लेकर ही चल रहे हैं।
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत को लेकर बघेल ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
चावल घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से 28 लाख चावल आया था, जिसमें से 27.5 लाख टन वितरित हो चुका है जबकि वे 15 लाख टन के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। उल्टे रमन सिंह के कार्यकाल में चुनाव के पहले ताबड़तोड़ राशन कार्ड बनाकर हजारों करोड़ का घोटाला किया गया और जब चुनाव हो गया तो उनकी सरकार ने करीब 15 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिए थे।