बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर से भेंटकर विश्वविद्यालय की अकादमिक, शोध व नवाचार की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सूंपूर्ण क्रियान्वयन के लिए तीन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। मंत्री ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग का आश्वासन दिया।