क्रेडाई बिलासपुर के स्थापना दिवस पर नई कार्यकारिणी की घोषणा
बिलासपुर। क्रेडाई बिलासपुर के स्थापना दिवस पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस पॉलिसी में सरकार ने बदलाव किए हैं, जो सदस्यों के लिए लाभदायक है। ज्ञात हो कि श्रीवास्तव क्रेडाई के प्रथम अध्यक्ष रहे हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अरपा साडा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, नगर निवेश विभाग के संयुक्त संचालक विनीत नायर, आर्किटैक्ट श्याम शुक्ला, छत्तीसगढ़ क्रेडाई के प्रेसिडेंट संजय रहेजा, यूथ विंग के प्रभारी सुमित बरड़िया तथा महिला विंग प्रभारी संजना बघेल भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में निवृतमान अध्यक्ष डा. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल 2021-2023 में केडाई ने इज आफ डुईग बिजनेस के लिए अनेक कार्य किए। जैसे सिंगल विंडो सिस्टम, प्लिंथ अनुमति में छूट, ईडब्लूएस तथा एलआईजी में कमी आदि। उन्होने अपने कार्यकाल में भरपूर सहयोग के लिए केडाई के सदस्यों का आभार माना और कहा कि नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर उन्हें नए कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
नए निर्वाचित अध्यक्ष सुहेल हक ने कहा कि वे पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। नए निर्वाचित उपाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि क्रेडाई अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य भी करती है। कोविड दौरान अनेक प्रकार से सहयोग किया गया।
ज्ञात हो कि क्रेडाई छत्तीसगढ़ के बिल्डर्स का विश्वसनीय एसोसिएशन है जिसकी गुडविल प्रापर्टी सेक्टर के कामकाज पर है। पूरे प्रदेश में क्रेडाई के 200 तथा बिलासपुर में 40 से अधिक इसके सदस्य हैं। नेशनल क्रेडाई में 12 हजार से अधिक सदस्य हैं, जिससे यहां का क्रेडाई संबद्ध है। क्रेडाई सदस्यों के सभी प्रोजेक्ट सभी शासकीय विभागों से अनुमति प्राप्त तथा रेरा से रजिस्टर्ड होते हैं। इसलिए प्रापर्टी खरीदने वाले इनमें निवेश पसंद करते हैं।
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुहेल हक ने अपनी कार्यकारिणी (2023-2025) की सूची जारी की। इसके पदाधिकारी निम्ननुसार है:-अमित अग्रवाल- सचिव, प्रणय राय- कोषाध्यक्ष, डां. अजय श्रीवास्तव- पूर्व अध्यक्ष, सुशील पटेरिया – अध्यक्ष निर्वाचित (2025-2027 ), उपाध्यक्ष- नसीम खान, गौरव तिवारी, अनुराग शुक्ला- संयुक्त सचिव, हेमंत जीवनानी, संयुक्त कोषाध्यक्ष, भूतपूर्व अध्यक्ष- अटल श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी. प्रकाश ग्वालानी, एस. पी. चतुर्वेदी, ब्रजेश साहू, संदीप केडिया एवं संरक्षक अशोक टुटेजा, जवाहर सराफ तथा राजेश अग्रवाल।
सलाहकार समिति में एस. के. शुक्ला, पी. एन. बजाज, नरेश कंजानी. डी. डी. बजाज, मेघराज जीवनानी, किशोर गेमनानी, किशोर ग्वालानी, कानूनी सलाहकार समिति में घनश्याम शुक्ला, ओ. पी. मिश्रा, कराधान समिति में अनिल अग्रवाल, विनोद जायसवाल, मीडिया समिति में जय गेमनानी, कबीर चड्डा, सी.एस.आर समिति में रितुराज बाजपेयी, रमेश डंगवानी, सांस्कृतिक समिति में अविनाश आहूजा, युवा केडाई में दीपक ग्वालानी (संयोजक), अनिल कंजानी, राहुल कंजानी, मनीष बजाज, सौरभ ग्वालानी, धीरेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू, वीरेन्द्र साहू, महिला विंग रुखसाना खान (संयोजक) तथा कार्यकारी सदस्य – शैलेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रविशंकर त्रिपाठी, राजेन्द्र गुप्ता, अनुराग बंसल एवं विकास गर्ग ।