बिलासपुर। पखवाड़े भर पहले कोटा इलाके में एक महिला ने अपने 2 साल की बच्ची को फांसी पर लटका कर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को खुदकुशी के लिए उकसाने के अपराध में गिरफ्तार किया है।
बीते 5 मई को ग्राम अमने में 30 वर्षीय गीता बाई ने अपने 2 साल की बच्ची कविता को घर के एक कमरे में फांसी पर लटकाया और उसने खुद अपनी जान फांसी के फंदे पर लटक कर ले ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी लेकिन आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ रही थी। उसके पति दिनेश यादव के टेलीफोन कॉल और उसके परिचितों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। दरअसल, दिनेश यादव की यह दूसरी शादी थी। 4 साल पहले उसने अपनी पहली पत्नी सुरेखा यादव को छोड़कर गीताबाई से सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। बीते कुछ समय से आरोपी दिनेश यादव अपनी पूर्व पत्नी सुरेखा से फोन पर बात करने लगा। वह व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग भी करता था। पूर्व पत्नी से मेलजोल बढ़ाने से मृतका का नाराज रहती थी और पति को इसके लिए मना करती थी। इसे लेकर आरोपी दिनेश गीताबाई से मारपीट करता था। वह धमकी देने लगा कि मैं अपनी पहली पत्नी को वापस लाऊंगा और तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा। घटना के दिन 5 मई को वह पत्नी से मारपीट करने के बाद अमरकंटक निकल गया। तब गीता ने घर के एक कमरे में पहले बच्ची को फांसी पर लटकाया और आत्महत्या कर ली। कोटा पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।