पत्नी ने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में छिपकर बचाई जान
कोरबा। ऊर्जानगर गेवरा कॉलोनी में एसईसीएल के एक कर्मचारी की रात 2 बजे घर पहुंचे अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक ऊर्जा नगरी के मकान नंबर एम 7 में रहने वाला जगजीवन रात्रे एसईसीएल गेवरा खदान में केटेगरी-1 श्रमिक था। रात में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो गया था। रात 2 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया। पत्नी के मुताबिक जगजीवन ने दरवाजा खोल दिया और एक से अधिक लोग भीतर आए। जगजीवन ने उनको सामने के कमरे में बैठने कहा। पत्नी कि पूछने पर उसने कहा कि कुछ दोस्त आए हुए हैं। आए हुए लोगों ने जगजीवन से पानी मांगा तो वह किचन की ओर घुसा। इसी बीच अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर धारदार हथियार से जगजीवन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह देखकर उसकी पत्नी घबराकर अपने दोनों बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में घुस गई और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। हत्यारों के चले जाने के बाद काफी देर तक घबराहट के चलते कमरे के भीतर ही बंद रही। बाद में हिम्मत जुटाकर बाहर निकली और पति के मोबाइल फोन से दीपका थाने में घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने देखा कि फर्श पर जगजीवन रात्रि मृत पड़ा है उसके शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं। फर्श पर खून फैल गया था। पास ही पानी की बोतल भी पड़ी मिली।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे हैं। पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के काल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है।
अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है ना ही हत्या की कोई वजह सामने आई है। उसकी पत्नी से पूछताछ कर और ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश पुलिस कर रही है।