बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज रायपुर में हो रही जनसभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से निकली बस बेलतरा के पास सड़क पर खड़ी हाईवा से टकरा गई। इससे बस में सवार ड्राइवर सहित 3 यात्रियों की मौत की खबर अभी तक मिली है। बस में सवार 6 यात्री घायल भी हो गए हैं। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना करीब सुबह 5:00 बजे की है। ऐसा प्रतीत होता है कि भारी बारिश के बीच ड्राइवर को हाईवा दिखा नहीं होगा या फिर उसे झपकी आ गई होगी।
पुलिस पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई और उसके रेस्क्यू शुरू कर दिया है।  घायलों को रतनपुर बिलासपुर के अस्पतालों में लाकर भर्ती कराया गया है। तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here