बिलासपुर। रायपुर से अंतागढ़ के लिए डेमू पैसेंजर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 7 जुलाई को रायपुर में हरी झंडी दिखाएंगे। 8 जुलाई से यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर दोपहर 15:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यह ट्रेन शाम 18:00 बजे रवाना होगी और रात 22:10 बजे अंतागढ़ पहुंचेगी।
यह ट्रेन रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ट्रेन का स्टॉपेज 23 स्टेशनों और पैसेंजर हाल्ट पर दिए गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं- केवटी, भानुप्रतापपुर, गुदुम, सलाहीटोला, दल्ली राजहरा, कुसुमकसा, भैंसबोड, बालोद, लाटाबोर, सिकोसा, गुंडरदेही, रिसामा, पऊवारा, मरौदा, दुर्ग, भिलाई नगर, पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा-चरौदा, कुम्हारी, सरोना और सरस्वती नगर।