राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, डिप्टी सीएम ने दिया दंडाधिकारी जांच का आदेश
रायपुर। दुर्ग और कुम्हारी के बीच बीती रात केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को प्लांट से लेकर घर छोड़ने जा रही बस 40 फीट गहरे मुरूम खदान में गिर गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सरकार ने पूरे मामले की दंडाधिकारी जांच की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे और नौकरी तथा घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 8 बजे ड्यूटी की पाली खत्म होने के बाद डिस्टलरी के 40 कर्मचारियों को यह बस लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही थी। आधा किलोमीटर दूर खपरी रोड से गुजरते समय सड़क संकरी थी। प्रत्यक्षरदर्शियों के अनुसार सड़क पर पड़े एक बड़े पत्थर से बस टकरा गई और सड़क के किनारे बनी मुरूम खदान की गहरी खाई में बस जा गिरी। यह भी बताया जा रहा है कि बस जर्जर हालत की थी, उसका हेड लाइट भी नहीं जल रहा था।
हादसे के बाद हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ और पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा होने के कारण फ्लैश लाइट और टार्च की मदद ली गई। सभी हताहतों को खदान से बाहर निकाल लिया गया है। अब तक बस के ड्राइवर सहित 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला है। इसके अलावा 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स, एपेक्स व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की खबर मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा घायलों का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके निर्देश पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने घटना की दंडाधिकारी जांच कराने की घोषणा की है। मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद विजय बघेल ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दिया।
केडिया डिस्टलरी प्रबंधन की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। उसने घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात भी कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि बस हादसा अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी घटना पर दुख जताया है।