रोजाना 2000 लोगों से संपर्क कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास कर रही 10 लोगों की टीम
बिलासपुर, 22 अप्रैल। जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए फोन करके बुलाया जा रहा है। श्रम विभाग के कर्मचारी जिले के श्रमिकों को‘घर आजा संगी मतदान करे बर’ अभियान चला रहा है। इसके तहत वीडियो कॉल, वाईस कॉल के जरिए संपर्क किया जा रहा है।
श्रम विभाग में पंजीकृत 39 हजार श्रमिकों से विभाग की टीम संपर्क कर मतदान के लिए आमंत्रित कर रही है। जिले में अब तक कुल 12 हजार 2 सौ 67 श्रमिकों को कॉल कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। श्रम विभाग द्वारा कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों और जिलों में आजीविका के लिए गए हैं, उन्हें मतदान के लिए ‘घर आजा संगी मतदान करे बर’ अभियान के तहत वीडियो कॉल और वाईस कॉल के जरिए संपर्क कर मतदान का महत्व समझाया जा रहा है।
सहायक श्रम आयुक्त रमेश प्रधान ने बताया कि स्वीप के तहत विभाग की 10 सदस्यीय टीम इस काम में जुटी है। रोजाना 2 हजार श्रमिकों से संपर्क कर 7 मई मतदान दिवस पर श्रमिकों को घर आने आमंत्रित किया जा रहा है । बिलासपुर जिले में 7 मई को मतदान होना है। जिले के वे मतदाता जो आजीविका अथवा अन्य कारणों से जिले से बाहर हैं। उन्हें मतदान दिवस के दिन जिले में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील कलेक्टर अवनीश शरण ने की है।