बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की शिकायत पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को कांग्रेस नेताओं का करीबी बताया गया है।
भाजयुमो कार्यकर्ता तालापारा के धनंजय गिरी गोस्वामी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सूर्या कश्यप नाम के युवक ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की फोटो को एडिट कर उनको भगवान के रूप में दिखाया है तथा उनके बीच एक महिला को बैठी हुई दिखाया गया है। इससे युवक का भगवान के प्रति द्वेष दिखाई देता है तथा दोनों नेताओं को अपमानित करने का उद्देश्य प्रतीत होता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त फेसबुक पेज पर युवक की कई कांग्रेस नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।
सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here