बिलासपुर । महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या कर दी। वे शव को पेड़ पर लटकाकर आत्महत्या की शक्ल देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम पनकोटा की है। 20 अप्रैल को पेंड्रा थाने में सूचना मिली कि लालचंद नायक नाम के ग्रामीण ने अपने घर की बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसका शव पेड़े के नीचे पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पाया कि मृतक के गले में गमछा लिपटा है और गर्दन खिंची हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है।
तहकीकात के दौरान पत्नी दुर्गावती नायक (28 वर्ष) से पुलिस ने पूछताछ की। कड़ाई बरतने पर उसने सच्चाई उगल दी। आरोपी पत्नी ने बताया कि लाटा के कमलेश्वर उरांव ( 24 वर्ष) के साथ उसका प्रेम संबंध है। करीब दो साल पहले वह पति को छोड़कर उसके पास चली गई थी। डेढ़ साल तक वह प्रेमी के पास रही। छह माह पहले पति उसे अपने पास लेकर आ गया था लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 19 अप्रैल की रात में उसका प्रेमी पहुंचा। दोनों ने बाड़ी में सो रहे लालचंद नायक का गला गमछे से घोट दिया। इसके बाद वे शव को पेड़ पर लटकाना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं हो पाया। वारदात के बाद प्रेमी वहां से भागकर अपनी बहन के घर बैकुंठपुर चला गया। पत्नी ने गांव वालों को जानकारी दी कि पति ने आत्महत्या कर ली है। तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here