बिलासपुर । एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता विभाग की टीम ने खदानों का निरीक्षण किया। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर सभी कोल कंपनियों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत इस नए अभियान की शुरूआत की गई है।
एसईसीएल के सीवीओ जयंत कुमार खमारी स्वयं कोरबा कोलफील्ड के कुसमुंडा खदान पहुंचे जहां उन्होंने कोल स्टाक, बूम बेरियर, वे-ब्रिज आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद वे कोल फेस पहुंचे व प्रत्येक स्थान पर संग्रहित कोल स्टॉक को देखा। सीवीओ ने सीएचपी व साइलो का भी अवलोकन किया । सतर्कता विभाग की एक अन्य टीम ने रायगढ़ एरिया के छाल खदान का निरीक्षण किया। सतर्कता टीम विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर औचक कोल स्टाक मेजरमेंट, सीसीटीवी, वे-ब्रिज जैसे आईटी टूल्स के प्रयोग व दक्षता का निरीक्षण कर रही है। टीम में अन्य सम्बद्ध विभागों के विशेषज्ञ अधिकारी शामिल हैं। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों व खदानों में भी निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी। सतर्कता विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, जांच आदि के प्रयास किए जाते रहे हैं, वहीं प्रिवेंटिव विजिलेंस के अंतर्गत वर्ष भर जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं।