बिलासपुर। बहुचर्चित होटल इंटरसिटी दोहरे हत्याकांड में सजायाफ्ता अजय कुमार जायसवाल पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया है। जेल के मुख्य प्रहरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और उसकी तलाश की जा रही है।
मालूम हो कि सन् 2010 में दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के बार में गुड्डा सोनकर और उसके जीजा ननका घोरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में अजय जायसवाल और उसके दो भाई सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिला कोर्ट ने सन् 2012 में सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इनमें से एक अपराधी अजय जायसवाल को जनवरी माह में कोर्ट के आदेश पर 92 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था। उसे दो मई को वापस जेल में आमद देनी थी लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया।