बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व व खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड राशिदी। टैक्स के शेयर व योजनाओं के मद में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जहां केवल एक लाख करोड़ दिए थे वहीं मोदी सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये दिए।
जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वर्मा ने मोदी सरकार के दौरान कर संग्रह में वृद्धि, एमएसपी पर खरीदी में वृद्धि, मेडिकल कॉलेजों में सीटों के बढ़ने के आंकड़े बताए और कहा कि 10 वर्षों में राज्यों को यूपीए सरकार ने केवल 33 लाख करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने 129 लाख करोड़ रुपये दिए। राज्यों को राशि देने में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मंत्री वर्मा ने धान खरीदी के भुगतान, पूंजीगत व्यय में वृद्धि, विदेशी निवेश, रेल लाइन निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क में विस्तार और सड़क निर्माण की गति में वृद्धि संबंधी आंकड़े भी रखे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 5 साल के कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंका। 100 दिन से भी कम समय में सभी बड़े वायदों को पूरा कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आलोचकों को चौंका दिया है।