नारायणपुर जिले के प्रतिष्ठित पारंपरिक चिकित्सक वैद्यराज हेमचंद मांझी ने नक्सलियों की धमकियों के बाद सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है। मांझी ने बढ़ती धमकियों के कारण अपनी चिकित्सा पद्धति भी बंद करने की योजना बनाई है। कुछ समय पहले मांझी के भतीजे को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मार दिया था। इधर इस घटनाक्रम के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है।
President Droupadi Murmu presents Padma Shri in the field of Medicine to Shri Hemchand Manjhi. He is a practitioner of traditional medicine providing affordable care to people for more than five decades. pic.twitter.com/6PGYP6wNUS
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024