मंगलवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था। “इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। धमकी के बाद वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को खाली करा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को तुरंत खाली कराकर एक अलग जगह पर ले जाया गया, जहां तलाशी चल रही है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने एक बयान में कहा कि मंगलवार सुबह करीब 5:35 बजे धमकी की सूचना मिली, “त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) मौके पर पहुंचे”। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, “विमान की विस्तृत जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को बिना किसी घटना के आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाल लिया गया।” स्थिति को सुरक्षित तरीके से संभालने के लिए विमानन सुरक्षा और बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है।