बिलासपुर। शहर के कई वार्डों में पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। मोहल्लों में कई-कई दिन पानी नहीं पहुंच रहा है। कभी गंदे पानी, कभी टूटी पाइप लाइन कभी बिजली बंद होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने आज कांग्रेस पार्षदों के साथ प्रभावित वार्डों का दौरा किया और आरोप लगाया कि सरकार कोई तत्परता नहीं दिखा रही है।
पांडेय ने आज तालापारा, कुम्हार मोहल्ला, यादव मोहल्ला आदि में जाकर जनता की समस्या को सुना। बिलासपुर की जनता ने पूर्व विधायक से परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन से पानी नहीं पहुंच पा रहा है और पहुँचता भी है तो बहुत कम देर के लिए। टैंकर की सप्लाई भी पर्याप्त नहीं हो पाती है। वे अपने परिवार व बच्चों को इस भीषण संकट में पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं।
पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में ऐसी समस्या पहले कभी नहीं आई। शहर के कई इलाकों में बोर सूख गए हैं, वहां समस्या अधिक विकराल हो गई है। सरकार और नगर निगम पूरी तरह जनता को मूलभूत सुविधा देने में फेल हो चुकी है।
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के साथ वार्डों के दौरे में पार्षद रामा बघेल, जुगल गोयल, भरत कश्यप, पूर्व एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, शेख़ दुलारे,जावेद मेमन और अन्य नेता भी थे।