पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल के भीतर छिपे आरोपी को पकड़ा
बिलासपुर। कोटा थाना इलाके में एक आदतन शराबी ने ईंट से प्रहार कर अपनी मां को मार डाला। इसके पहले उसने अपनी बहनों को भी पीटा। आरोपी को जंगल से ढूंढकर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बीते 29 मई को पुलिस को खबर मिली कि कोरीपारा, पटैता में एक महिला कुंती बाई मृत अवस्था में पड़ी है। उस पर उसके बेटे प्रेम यादव ने ईंट से हमला किया और फरार हो गया है। पुलिस टीम ने जंगल में करीब दो घंटे की तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मां को 1500 रुपये दिए थे। उसने मां से उसे वापस मांगा। पर मां ने राशन खरीदने में खर्च हो जाने की बात कही। पैसा नहीं देने पर उसने ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।