अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक जूनियर ऑफिसर संकट मोचन राय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मुख्य डाकघर परिसर स्थित पासपोर्ट दफ्तर में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दोलंगी निवासी इसरारअंसारी एक महीने से अपने व 4 अन्य युवाओं का पासपोर्ट तैयार कराने के लिए इस दफ्तर का चक्कर काट रहे थे। उन्हें बार-बार कोई न कोई गलती बताकर लौटा दिया जाता था। बाद में इनसे प्रत्येक पासपोर्ट के लिए राय ने 5-5 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। अंसारी ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़वाने की योजना बनाई। जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर राय के साथ उन्होंने बातचीत की और 5 पासपोर्ट का 15 हजार रुपये देना तय हुआ।
आज सुबह योजना के तहत सुबह अंसारी ने उसे 8 हजार रुपये की पहली किश्त दी। वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने केमिकल लगे नोटों के साथ उसे रंगे हाथों दबोच लिया। उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि एसीबी ने अंबिकापुर में ही नगर निवेश कार्यालय के एक सहायक संचालक और सहायक मानचित्रकार को बीते 17 मई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here