बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक राजीनामा योग्य प्रकरणों के लिए विशेष लोक अदालत लगाई जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ के 142 मामलों को शीर्ष कोर्ट ने चिन्हांकित किया है।
छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार लाल ने बताया कि इन चिन्हांकित प्रकरणों की सूची प्राप्त होने के बाद प्राधिकरण संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को सूची भेजेगा। पक्षकारों को सूचना भेजकर उन्हें लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, तथा इसके लिए प्री-सिटिंग की जाएगी। साथ ही इस विशेष लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है।
सदस्य सचिव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लगाई जा रही विशेष लोक अदालत एक अनूठी पहल है, जिसके माध्यम से पक्षकारों को शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।