इंदौर। एक योग कार्यक्रम में उस समय दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक सेवानिवृत्त सैनिक देशभक्ति गीत पर जोशपूर्ण प्रस्तुति देते हुए मंच पर ही गिर पड़ा। दर्शकों ने सोचा कि गिरना कार्यक्रम का ही हिस्सा है। वे एक मिनट तक ताली बजाते रहे, लेकिन आयोजकों में से एक को एहसास हुआ कि कुछ बड़ी गलती हो गई है। सेवानिवृत्त सैनिक बलविंदर सिंह छाबड़ा को दिल का दौरा पड़ा और झंडा थामे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इंदौर के फूटी कोठी इलाके में अग्रसेन धाम में आस्था योग क्रांति अभियान नामक एक समूह द्वारा आयोजित एक नि:शुल्क योग शिविर में ‘माँ तुझे सलाम’ गाने पर उनको नाचते हुए दिखाया गया है। चार मिनट की क्लिप में, सैनिक को गाने पर नाचते हुए, कभी-कभी तिरंगा लहराते हुए और यहां तक ​​कि मंच से उतरकर दर्शकों को ताली बजाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिख रहे हैं।

प्रदर्शन के लगभग 3 मिनट बाद, वह मंच पर झूमता हुआ और फिर गिरता हुआ दिखाई देता है, फिर भी वह तिरंगा थामे रहता है। आयोजकों में से एक झंडा उठाता है और उसे लहराता रहता है, जबकि सैनिक मंच पर लेटा रहता है और दर्शक ताली बजाते रहते हैं, उसके उठने का इंतज़ार करते हैं। यह सब एक मिनट से ज़्यादा समय तक चलता रहता है, इससे पहले कि झंडा लहराने वाला व्यक्ति समझ जाए कि कुछ गड़बड़ है, वह छाबड़ा के पास जाता है और उसे देखता है। तब पता चलता है कि उसकी सांसें थम चुकी हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here