बिलासपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स तथा यंग फ़्रेंड ग्रुप, बिलासपुर के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया I
अनुराग कुमार सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट ) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं डी के स्वाइन , जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आरंभ यंग फ्रेंड ग्रुप के स्काउट गाइड एवं रेलवे स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा लोको कॉलोनी से साइकल एवं बाइक रैली निकाल कर किया गया । इस रैली में विद्याथियों ने रेलवे कालोनियों में बैनर, पोस्टर के माध्यम से गुटखा, तंबाकू और सिगरेट से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताकर राहगीरों व कालोनीवासियों को तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करने का संदेश दिया | बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों से होने वाली हानि एवं दुष्प्रभावों की जीवंत प्रस्तुति देकर नशाखोरी से दूर रहने व अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से तंबाकू और धूम्रपान का सेवन न करने का अनुरोध किया गया। इस नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से स्टेशन में यात्रियों से अपील की गई कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन सेहत के लिए हानिकारक है। तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से सदैव दूर रहें ।