बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली की इक्वीलेंस कमेटी (समतुल्य समिति) का सदस्य नामित किया गया है। प्रो. चक्रवाल ने एआईयू द्वारा उन्हें इक्वीलेंस कमेटी का सदस्य नामित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होने वाली उपाधियों के भारतीय परिप्रेक्ष्य में समतुल्यता पर निर्णय लेती है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने उम्मीद जताई कि उनके अनुभवों का लाभ समिति के कार्यों के सफल संपादन में मिलेगा। समिति के सदस्य के रूप में विदेशों के शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदत्त शोध, प्रोफेशनल उपाधियों एवं फेलो कार्यक्रम आदि की भारतीय शिक्षा के मानकों के अनुरूप समतुल्यता के संबंध में प्राप्त होने वाले समस्त प्रकरणों पर विचार किया जाएगा।
समिति में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ प्रख्यात शिक्षाविदों को शामिल किया गया है। समिति भारतीय विश्वविद्यालयों के परिपेक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदान की जाने वाली उपाधियों पर कार्य परिषद में निर्णय लेती है। एआईयू की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल द्वारा 2 जुलाई को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई। समिति के नामित सदस्य के रूप में प्रो. चक्रवाल का कार्यकाल 30 जून, 2025 तक रहेगा।