बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल में “बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ” अवार्ड की शुरुआत की गई है। इस अवार्ड का उद्देश्य मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और सेवा मापदंडों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है।
मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में हर महीने मंडल के 8 स्टेशनों को नामित कर उनके समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विभागों की कार्य कुशलता और यात्री सुविधाओं को देखा जाता है। जून 2024 के लिए उसलापुर स्टेशन को सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट पाया गया और “बेस्ट स्टेशन ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक ने अपने कार्यालय में उसलापुर स्टेशन की टीम को रनिंग शील्ड और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर पाण्डेय ने टीम की सराहना की और भविष्य में भी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की अपेक्षा जताई।