गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सावन के पवित्र महीने और स्वतंत्रता दिवस के दिन पेंड्रा जिला अस्पताल में मुर्गा-भात परोसने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  गौरेला पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को बीएनएस एक्ट की प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर 21 अगस्त तक जेल भेज दिया है।

  • स्वतंत्रता दिवस पर विवाद: 15 अगस्त को पेंड्रा जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने गुरुकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान, कुछ अज्ञात लोग एक गाड़ी में खाना वितरित करने पहुंचे और अस्पताल परिसर में मुर्गा-भात बांटने लगे। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया और इसका वीडियो बना लिया। खाना बांटने वाले लोग विरोध के बाद वहां से भाग गए।
  • शिकायत और पुलिस की कार्रवाई: घटना की जानकारी मिलने पर सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर स्टाफ से मामले की जानकारी ली और गौरेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकता नगर के ओबेश खान, पेंड्रा के मोहम्मद शहाबुददीन, और गौरेला के सखर फारूखी को गिरफ्तार किया।
  • संगठनों का विरोध: जब बजरंग दल और अन्य संगठनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की। संगठनों ने सावन के महीने और स्वतंत्रता दिवस के दिन अस्पताल में इस प्रकार का खाना बांटने पर कड़ी आपत्ति जताई।
  • सीएमएचओ का बयान: सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि किसी को भी अस्पताल में इस प्रकार खाना बांटने की अनुमति नहीं दी गई थी। खाना बांटने वाले मुख्य गेट से नहीं, बल्कि बाजू के छोटे दरवाजे से आए थे, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here